(डोमन साहू)। गरियाबंद। जिले के ग्राम सोरिद में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गरियाबंद का बैठक संपन्न हुआ। विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष शिशुपाल सिंह, उपाध्यक्ष मोहित द्विवेदी, के नेतृत्व में जिला संयोजक कुलेश्वर सिन्हा, जिला मंत्री डीगेश्वर वर्मा, विभाग अर्जक पुरोहित मेश नंद पांडे , की उपस्थिति में नव दायित्वों का गठन किया गया। ग्राम कौन्दकेरा के निवासी नेमीचंद साहू को बजरंग दल फिंगेश्वर प्रखंड का सह मंत्री एवं रोशन साहू, को सह संयोजक नियुक्त किया गया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गरियाबंद के सदस्यों ने शुभकामनाएं दी है।
0 टिप्पणियाँ