गरियाबंद :_ गरियाबंद जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 3 से इंद्रजीत माहडिक प्रबल दावेदार, क्षेत्र क्रमांक 3 से युवा बुजुर्ग महिला सभी का अपार सहयोग मिल रहा है, लगातार लोगों का इंद्रजीत माहडिक के साथ जुड़ाव उसे प्रबल दावेदार बन रहा है हालांकि अभी नामांकन नहीं भरा गया है किंतु कई ऐसे दावेदार है जिसके सामने कड़ी मेहनत भी करना पड़ेगा जिसमें प्रबल दावेदार के रूप में इंद्रजीत माहडिक का नाम सामने आ रहा है जो ग्राम लोहारसी के निवासी हैं.
0 टिप्पणियाँ