ग्राम पंचायत लोहारसी में ओबीसी मुक्त आरक्षण बदलेगी गांव की तस्वीर



गरियाबंद। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए लगभग सभी पदों के लिए आरक्षण हो जाने के बाद दावेदार सक्रिय हो गए हैं। बता दें कि पिछले कार्यकाल में आदिवासी महिला का आरक्षण था और OBC नहीं आने से महिलाओं व पुरुषो में मायूसी छाई हुई थी पर इस बार आरक्षण OBC मुक्त आने से काफी उत्साह देखा जा रहा है, ग्राम पंचायत लोहरसी हमेशा सुर्खियों में रहने वाला ग्राम पंचायत है. इस बार सरपंच पद के लिए प्रमुख रूप से घनश्याम पटेल, लोमश साहू , दीपक साहू, का नाम सामने आ रहा है जिसमे प्रबल दावेदार घनश्याम पटेल माने जा रहे है बता दें कि घनश्याम पटेल राजिम क्षेत्र के विधायक रोहित साहू के करीबी हैं माने जाते हैं ऐसे में उनका सरपंच बनना गांव के विकास कार्य के लिए प्रबल दावेदार होगा डबल इंजन की सरकार विकास कार्य की बौछार करेगा.

0 टिप्पणियाँ