मृत बंदर का अंतिम संस्कार विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कौन्दकेरा द्वारा किया गया।

 डोमन साहू /गरियाबंद। ग्राम देवरी में श्री हनुमान मंदिर के पास मृत बन्दर जिसे कुत्तों ने बुरी तरह नोच लिया था ।और जब इसकी सूचना विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कौन्दकेरा के सदस्यों को मिली तो उन्होंने तुरंत अंतिम संस्कार के लिए पहुंच गए।एवं पूरे विधि विधान से बंदर का अंतिम संस्कार किया गया माना जाता है।कि भगवान श्री राम के दो तरह बंदर उन्होंने श्री राम की सेना में काफी मदद किया था।

0 टिप्पणियाँ