देवरी में पोला पर्व पर हुई विभिन्न स्पर्धाएं , भारी बारिश के चलते कार्यक्रम संपन्न



डोमन साहू /गरियाबंद । ग्राम देवरी के शिव चौंक में हेल्प यूथ क्लब के सदस्यों द्वारा पोला पर्व के पावन अवसर पर मटका फोड़, कुर्सी दौड़, रस्शा कसी, अंडा फोड़, गिलास गिराओ, बोरा दौड़, मेढ़क दौड़, तैराकी, जैसे विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम सोपान में मुख्य अतिथि के रूप में श्री रोहित साहू जी (सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद एवं भाजपा विधायक प्रत्यासी राजिम), श्री चंद्रशेखर साहू (जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद)एवं अध्यक्षता श्री नंदकुमार साहू जी (पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत देवरी), विशेष अतिथि श्री संतोष साहू जी (प्रधान पाठक देवरी), श्री नेमू राम साहू जी (शिक्षक), श्री भुवन साहू जी, श्री मनहरण साहू जी, श्री रेखन लाला साहू जी मुख्य रूप से उपस्थित थे, श्री रोहित साहू जी द्वारा युवाओं के उत्साह वर्धन करते हुए खेल की महत्ता को बताया, उनके द्वारा युवाओं से खेल के साथ साथ गांव, समाज, और राष्ट्र के उत्थान में बड़ चढ़ कर हिस्सा लेने आह्वान किया, कार्यक्रम के द्वितीय सोपान के रूप में पुरुस्कार वितरण के समय मुख्य अतिथि श्रीमती पुष्पा जगन्नाथ साहू (अध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर), अध्यक्षता श्री नंदकुमार साहू जी (पूर्व सरपंच ग्राम देवरी), विशेष अतिथि श्री संतोष कुमार साहू जी, श्री नेमु राम साहू जी, श्रीमती रोहिणी साहू, श्रीमती टमेश्वरी रेखन साहू, आदि उपस्थित रहे, श्रीमती पुष्पा साहू द्वारा खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी को शुभ कामनाएं दिए, खेल में भाग लिए प्रतिभागियों को गुलाल लगाकर अभिवादन किया, एवं समापन के अवसर पर सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरण किया, मटका फोड़ श्री उमेंद राम साहू, कुर्सी दौड़ श्री पुष्पराज साहू, श्रीमती सिलोचनी साहू, जलेबी दौड़ श्री डोमेश कुमार साहू, बोरा दौड़ श्री पुष्पराज साहू, इस प्रकार सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, श्रीमती साहू क्लब के युवाओं को कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि सभी युवा साथी संगठित रहे तो बड़े से बड़ा काम भी आसानी से किया जा सकता है, आप सभी अपने संस्कृति को संजोए रखे, और हर वर्ष यह कार्यक्रम निरंतर जारी रहे। इसी कड़ी में सभी अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया, इस अवसर पर हेल्प यूथ क्लब के अध्यक्ष डॉ श्री शेषनारायण साहू, उपाध्यक्ष श्री दानी राम साहू, श्री प्रेमलाल साहू, श्री शोभा राम साहू, पत्रकार  डोमन  साहू, राकेश साहू, डीगेश्वर साहू, मनोज साहू, भोला साहू, शंकर साहू, दिनेश साहू, पंकज, गीतेश, गुलशन, दीपक, लोकेश, एवं समस्त मोहल्ले वाशी, ग्राम वाशी भारी बारिश के चलते कार्यक्रम का आनंद लिया और प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ