नवरात्र पर्व पर माता की प्रतिमाओं से छेड़छाड़ ना हो _ विहिप बजरंग दल





गरियाबंद l आगामी शारदीय नवरात्र पर्व के दृष्टिगत विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा गरियाबंद जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें स्पष्ट किया है कि नवरात्रि महापर्व पर स्थापित की जाने वाली माता की मूलरूप प्रतिमाओं के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, परिवर्तन या असंवेदनशील व्यवहार अस्वीकार्य होगा जो पिछले दिनों गणेश उत्सव में रायपुर लाखेनगर में देखने मिला ।

ज्ञापन में परिषद ने मांग की है कि प्रशासन एवं पुलिस विभाग इस विषय पर विशेष सतर्कता बरते और आयोजन समितियों को भी निर्देशित करे कि प्रतिमा स्थापना परंपरागत मर्यादाओं के अनुरूप ही हो। यदि किसी स्थान पर प्रतिमाओं से छेड़छाड़ अथवा मूल स्वरूप के साथ खिलवाड़ का कृत्य पाया गया, तो संबंधित व्यक्तियों व आयोजकों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

विश्व हिन्दू परिषद ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि समाज एवं संगठन पूर्ण सहयोग के साथ पर्व को शांति, भक्ति और गरिमा के वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध हैं।

 विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष ने कहा 
"नवरात्रि माता की आराधना और भक्ति का पर्व है। माता की प्रतिमाओं का मूल स्वरूप हमारे लिए श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है। प्रतिमा के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ समाज की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला गंभीर अपराध है। परिषद इस विषय पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी। हमने प्रशासन से मांग की है कि प्रतिमाओं की स्थापना और विसर्जन पर कड़ी निगरानी रखी जाए तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। समाज और संगठन प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग करेगा, ताकि पर्व शांति और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हो।"

 उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता 
इस अवसर पर परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से निखिल यादव जिला मंत्री विहिप गरियाबंद मोहित साहू जिला संयोजक बजरंगदल गरियाबंद मनोज पटेल छुरा प्रखंड आदि सम्मिलित थे।

0 टिप्पणियाँ