जनपद पंचायत क्षेत्र क्र. 17से लोगों की पहली पसंद तृप्ति उरेंद्र साहू

 
गरियाबंद - जनपद पंचायत फिंगेश्वर के क्षेत्र क्रमांक 17 से इस बार महिला ओबीसी का आरक्षण आया है जिसमें ग्राम लोहरसी निवासी श्रीमती तृप्ति साहू पति उरेन्द्र साहू जनता की पहली पसंद के रूप में सामने आ रहे हैं , क्षेत्र के ग्राम रवेली, पंडीतरई, भेंडरी और लोहरसी से जनपद सदस्य बनाने की रणनीति खुद मतदाता कर रहे है. यह हम नहीं कह रहे हैं यह तीनों गांव की जनता कह रही हैं. तृप्ति उरेंद्र साहू, क्षेत्र के हर समस्या हर कार्य में अपना संपूर्ण योगदान और समय दिया है, चाहे वह दुःख हो या सुख,गरीब गरीबो का मसीहा कहा जाता हैं, क्षेत्र बड़ी समस्या हो, या फिर युवाओं का सहयोग तृप्ति उरेन्द्र साहू मतदाताओं के साथ उनका उठना बैठना उनको प्रबल दावेदार बनाता है यही नहीं बड़े बुजुर्गों व महिलाओं मे इनका गहरा संबंध है जमीनी स्तर में ईनकी पकड़ मजबूत मानी जा रही हैं, चारों गांव में लोगों का समर्थन भी खुल कर मिल रहा है ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि इस बार क्षेत्र क्रमांक 17 से तृप्ति उरेन्द्र साहू को हल्के में लेना अन्य प्रत्याशी के लिए घातक साबित हो सकता है. हालांकि अब तक क्षेत्र क्रमांक 17 से और दावेदार का नाम सामने नहीं आया है.

0 टिप्पणियाँ