कोपरा:_ जनपद पंचायत फ़िंगेश्वर क्षेत्र क्रमांक 18 से दमदार प्रत्याशी विद्या तुलस साहू जो पिछले बार ज.प. सदस्य रह चुके हैं, युवा बुजुर्ग महिला सभी का अपार सहयोग मिल रहा है, लगातार लोगों का विद्या तुलस के साथ जुड़ाव है उसे प्रबल दावेदार बना रहे है, अभी नामांकन भरा गया है, जिसमें विद्या तुलस साहू को ट्रैक्टर चलाता हुआ किसान 4 न. चुनाव का चिन्ह मिला है, और 4 नंबर पर बटन दबा कर भारी मतों से विजयी बनाए।
0 टिप्पणियाँ