कोपरा : _ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का घमासान अब शुरू हो चुका है जहां 3 फरवरी को सभी उम्मीदवार प्रत्याशियों ने नामांकन भर लिया है. क्षेत्र क्रमांक 3 से क्षेत्र के जमींदार राघोबा महाडिक के सुपुत्र इंद्रजीत महादिक ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ बाजे - गाजे, फटाके व डीजे के साथ भव्य नामांकन रैली निकाल क्षेत्र के लगभग 30 गांव से बड़ी संख्या में उनके समर्थक रैली में शामिल हुए अलग-अलग गांव से महिला पुरुष व युवा 3 फरवरी को ग्राम लोहारसी सुबह 10:00 बजे इंद्रजीत महाडिक के ग्रह ग्राम लोहरसी पहुंचे उसके बाद उसके निवास से कतार वत सैकड़ो गाड़ी और उनके समर्थक पैदल यात्रा करते हुए गरियाबंद जिला मुख्यालय पहुंचे वहां उन्होंने नामांकन पेश की और जिला पंचायत के सबसे कम उम्र वाले प्रत्याशी का दावेदारी पेश की अब देखना होगा कि इस बार क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य के रूप में जनता किस चुनती है.
0 टिप्पणियाँ