ग्राम देवरी के कुंदन सेन बी एस एफ में चयनित श्रीमति साहू के हाथों सम्मानित।

 गरियाबंद। जिले के ग्राम देवरी निवाशी श्री विश्राम सेन के सुपुत्र कुंदन सेन सीमा शासत्र बल में चयन हुआ। बहुत गर्व की बात है की ग्राम के युवा भारतीय सेना चयन हुआ है।ग्राम देवरी के और भी युवा भारतीय सेना मे सेवा दे रहे है।हेल्प युथ क्लब के द्वारा भी सम्मान दिया। कुंदन सेन ने बताया की भारतीय सेना मे जाने के लिए कड़ी मेंहनत किया है। मेहनत करने वाले की कभी हार नहीं होती हैं। अपने लक्ष्य को पाने में जी जान लगा देंना चाहिए। और देवरी के युवा हर क्षेत्र में आगे बड़ रहे युवा को प्रोत्साहित करते है।

0 टिप्पणियाँ