गरियाबंद। ग्राम देवरी में ऋषि पंचमी धूमधाम से मनाया गया। जय सांवरा गुरु पाठशाला समिति के द्वारा संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि श्री रोहित साहू जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद एवं भाजपा विधायक प्रत्याशी राजिम विधानसभा क्षेत्र विशेष अतिथि श्री रामू लाल तारक धीवर समाज अध्यक्ष ग्राम देवरी में सांवरा गुरु के द्वारा अपने चेलों को तंत्र-मंत्र सिखाया जाता है । और लगातार एक महीनों तक होता है। चेले को तंत्र मंत्र सीखाते हैं ,और अपने सुरक्षा के लिए तंत्र-मंत्र का उपयोग कर अपने स्वयं की और दूसरों की सुरक्षा करते हैं। एवं जिस किसी व्यक्ति को सांप काट लेता है तो सांवरा गुरु के द्वारा झार फूक कर उसे बचाया जाता है। और जादू टोना का असर नहीं हो पाता। जब चेलों को सिखाया।हुआ तंत्र-मंत्र पूरा हो जाता है।तब गांव की गलियों से होकर ऋषि पंचमी के दिन सांप को जपोली में पड़कर मां शीतला माता पहुंचते हैं।और पाठ पिथोलिया को ठंडा करते हैं। गांव के लोग एवं अन्य गांव के लोग इसे देखने पहुंचते हैं।और यहां का तारीफ करते हैं। सांप को ऋषि पंचमी आने के पूर्व पकड़ा जाता है,उसे तंत्र-मंत्र से उसके जहर को निकालकर उसे प्रदर्शनी के रूप सात दूध नाग सांप को दिखाया गया।जब पूरा हो जाता है तब सांप को किसी जंगल में छोड़ आते हैं। इससे बचने के लिए गुरु अपने चेलों को जड़ी खिलाते हैं, जो बहुत कड़वा है, उसे आम आदमी नहीं खा पाते। इस जड़ी को मात्र चेले को ही दिया जाता है। जय सांवरा समिति के पूर्व गुरु स्वर्गीय श्री गणेशाराम तारक बताते हैं, कि यह गुरु बहुत ही तंत्र सीखे थे जो अपने चेलों को भी सिखाते थे और सांप पकड़ने में स्पेशलिस्ट थे। इसे देखने समस्त ग्रामवासियों का भीड़ लगा हुआ था। जो कि सांवरा समिति के वर्तमान गुरू श्री कमलेश साहू हैं।
0 टिप्पणियाँ