ग्राम कौन्दकेरा में जय सिद्धेश्वर मानस मंडली का कार्यक्रम आज

गरियाबंद। ग्राम कौन्दकेरा में आज दिन मंगलवार को नवयुवक गणेश उत्सव समिति के तत्वाधान में जय सिद्धेश्वर मानस परिवार देवर तिल्दा का ख्याति प्राप्त मानस मंडली का कार्यक्रम रात्रि 7 बजे इंदिरा चौक पर रखा गया है। बताया जाता है। कि यह रामायण मंडली बड़े-बड़े मंचों में भी जाते हैं।जिसमें आंचल वाशियो को एवं समस्त दर्शकों को  आमंत्रित है।। गणेश उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा। है ।जिसमें समिति के द्वारा मनोरंजन के तौर पर कुछ न कुछ हो रहा हैं।

0 टिप्पणियाँ