विघ्नहर्ता श्री गणेश का हुआ हवन पूजन एवं पूर्णाहुति प्रसादी का किया वितरण

गरियाबंद।नवयुवक गणेश उत्सव समिति बस स्टैंड इंदिरा चौक कौन्दकेरा में हर वर्ष के भांति इस वर्ष सभी गणेश उत्सव मनाया गया। और अनेकों कार्यक्रम हुए एवं विघ्नहर्ता श्री गणेश का दिन बुधवार को पूर्णाहुति हवन पूजन हुआ। जिसमें समिति के द्वारा पूरे विधि विधान से हवन पूजन किया गया। और विघ्नहर्ता से अपनी मनोकामना मांगी बड़ा हर्षोल्लाश से मनाया। और यहां हजारों  श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। और यहां का तारीफ की विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के महामंत्री नेमीचंद साहू ने बताया कि वह एक धर्म से जुड़े हुए सनातनी है जो की लोगों को हर रहा दिखाने का काम करते हैं और इसी बीच श्री विघ्नहर्ता को पूर्ण होती हवन पूजन हुआ और भंडारे का भी आयोजन किया गया। एवं प्रसादी वितरण हुआ। समाज से संबंधित काम करने पर मिलते हैं हजारों दुआए और विघ्नहर्ता श्री गणेश उत्सव हर्षोल्लास से मनाया।और निरंतर कार्य करने की अपील की। इंदिरा चौक बस स्टेशन में भव्य रूप से विघ्नहर्ता श्री गणेश कि प्रतिमा विराजित किया गया था। जिसका हवन पूजन हर्षोल्लाश से हुआ। समिति के सभी सदस्यों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रसादी में खीर और पुड़ी का वितरण हुआ।

0 टिप्पणियाँ