गरियाबंद।पितृ पक्ष महोत्सव शिरकट्टी आश्रम में बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बहुत सी मानस मंडलिया अपनी प्रस्तुति दिये। इस अवसर पर शिव मानस परिवार देवरी द्वारा सुंदर भजन कि प्रस्तुती सेवा मा बाप की करले नही तो पछतायेगा। रेखन साहू देवरी द्वारा प्रस्तुत किया गया।तबला वादन में मास्टर तुषार का जवाब नही खूब प्रशंशनीय साथ ही व्याख्यान में श्री अर्जुन साहू ने कहा कि माता पिता की सेवा यानी ईश्वर सेवा अन्य सहयोगी साथी श्री किसलाल साहू, जगमोहनसाहू , इंदल साहू, छन्नू साहू,भागी साहू
गुरुदेव महामंडलेश्वर श्री गोवर्धन शरण जी व् देवदास् सर का आशीर्वाद प्राप्त किया।
2 टिप्पणियाँ