गरियाबंद। जिले के ग्राम देवरी निवासी श्री विश्राम सेन के सुपुत्र तेजेश्वर सेन सीमा सुरक्षा बल पर चयन । ट्रेनिंग के लिए मंगलवार को डीजे की धुम में देशभक्ति का जज्बा दिखाते हुए।जवान को रवाना किया। भारत माता की जय और हर्षोल्लास एवं जोश भरकर जवान को विदाई दी गई। जवान के परिवार वालों ने आरती और तिलक लगाकर नम आंखों से विदाई दी।पूरे मोहल्लावासियों ने देश भक्ति का उत्साह वर्धन करते हुए।जवान के घर से लेकर शिव चौक तक लाया गया। डीजे में देशभक्ति गीत चलाकर जवान के साथ साथियों ने डांस करते हुए जवान को रवाना किया। उन्होंने बताया कि वह कड़ी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है। और उनके परिवार वालों ने भी उनका बहुत सहयोग किया है। जवान को विदाई देने बहुत दूर-दूर से लोग आए थे।एवं उनके साथियों ने पूरे देशभक्ति का जोश पूरे चौक में भर दिया। जो कि देखने लायक था। भव्य आतिशबाजी पटाखों के जवान अपने घर से निकलकर सर्वप्रथम चौक पर विराजे शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया एवं गांव के बड़ों बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया।और गांव के लोगों ने भी जवान का हौसला बढ़ाते ,हुए उसे निरंतर कार्य करने का उत्साह बढ़ाया । जवान के साथियों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल में जाने के लिए कड़ी मेहनत किया है।और अपने गांव एवं परिवार वालों का नाम रोशन कर वह सीमा सुरक्षा बल पर चयन हुआ। है ,और ट्रेनिंग के लिए रवाना किया। जवान जम्मू कश्मीर मैं ट्रेनिंग लेंगे, और देश कि रक्षा करेंगे।भारत माता की जयकारे के साथ चौक पूरा गूंज उठा। गांव के लोगों ने भी जवान को ट्रेनिंग के लिए दी विदाई। सभी मोहल्लावशियो की आंखें नम हो गई थी ।जिसमें गांव के सरपंच श्री भागवत राम साहू ने साल से सम्मानित किया । इनकी रही उपस्थित पूर्व सरपंच नंदकुमार साहू, दानी राम साहू, हीरालाल साहू, गुलेश्वर साहू , हिरामन साहू, वासदेव तारक , चुम्मन साहू, डोमन साहू एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे जवान को विदाई दिया गया।
0 टिप्पणियाँ