डोमन साहू/गरियाबंद।महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती ग्राम पंचायत देवरी द्वारा 2 अक्टूबर को बड़े धूम धाम से मनाया गयाl सर्वप्रथम गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री की फोटो पर हार पहनाया गुलालचंदन से पूजा किया गया।जिसमे, गांव प्रथम नागरिक सरपंच श्री भागवत साहू, उपसरपंच श्री डिगेश सा,हू पूर्व सरपंच श्री नंदकुमार साहू, रेखन साहू, जी अध्यक्ष शाला विकास समिति दुर्गा प्रसाद साहू, अध्यक्ष धान उपार्जन केंद्र देवरी गांव के बुजुर्ग गण एवं गांव के सभी युवा उपस्थित रहे जिसमें गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री का जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इनकी रही उपस्थिती उमेंद साहू, राजेश साहू, मदन साहू, तुका साहू मितानिन श्रीमति पूर्णिमा साहू श्रीमती कुंती साहू एवं गांव की महिलाओं कि उपस्थिति थी,भिखम तारक पंच बेतल साहू पंच ग्राम पंचायत देवरी के समस्त पंच एवं सचिव कार्यक्रम में उपस्थित थे एवं कार्यक्रम को सफल बनाया।उदबोधन मे गांधी जी की जीवन परिचय सत्य अहिंसा पर संदेश दिया तथा शास्त्री जी के लिए जय जवान जय किसान् का नारा लगाया गया । गांधी जी ने अंग्रेजों से भारत गुलाम थे। उसे और समाज के प्रति उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।गांधी जी का सपना था। कि वह स्वच्छ भारत का सपना देखे थे। जिसे हर युवा पूरा कर रहे हैं।और पूरा सहयोग कर रहे हैं।कि गांधी जी की सपना सच हो।
0 टिप्पणियाँ