डोमन साहू गरियाबंद/राजिम।कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन नदियों के संगम क्षेत्र में लगे नदिया मड़ई में जन सैलाब उमड़ पड़ा।इस बार भोलेनाथ का वार सोमवार दर्शनाथियों के अपार भीड़ श्री कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर में पूजा करने सुबह से लेकर देर रात तक पहुंचती रही दर्शन के लिए इस बार नदी के बीच में से ही पैदल चलते हुए। लोग आते रहे नदी का लंबा चौड़ा भाग दर्शनाथियों और पिकनिक मनाने वाले से भरा रहा। भीड़ को देखते हुए लक्ष्मण झूले पर ब्रेक लगाया था।नदी में पानी की धार भी कुलेश्वर महादेव मंदिर के आसपास नहीं थी इसलिए बहुत आसानी के साथ भक्तजन मंदिर पहुंच रहे थे। बताना लाजिमी है।कि सैकड़ो साल से नदिया मेरी की परंपरा राजिम में चली आ रही है। राजिम मड़ई के बाद अब समुचियां आंचल में मड़ाई _मेले शुरुआत हो जाएगी। दर्शन करने वाले में क्षेत्र के विधायक धनेन्द्र साहू के अलावा कांग्रेस बीजेपी की स्थानीय नेता कार्यकर्ता साधु संत महिलाएं युवतियां सहित बड़ी संख्या श्रद्धालु शामिल थे। मंदिर परिसर में दर्शनाथियों को बाकायदा लाइन में लगकर भोलेनाथ का दर्शन मिल रहा था।
प्रदेश में मड़ई _मेले की शुरुआत राजिम से
पूरे छत्तीसगढ़ में मिले मलाई की शुरुआत राजिम से होती है। पूर्णिमा को तीन नदियों के बीच में बड़ा मेला लगता है। हजारों लोग भोलेनाथ के दर्शन और पूजा करने राजिम पहुंचते हैं।इस बार भी आसपास के कई जिलों से बड़ी लोग राजिम पहुचे। यहा त्रिवेणी संगम की तीनों धार पैरी, लाकर दीपदान कर भोलेनाथ कुलेश्वर महादेव की पूजा किया। यह सिलसिला तहके 4 बजे से। लेकर देर रात तक चलता रहा। मेले के दौरान नदी के खुले रेत में लोग अपने परिवार और मित्रों के साथ सुख ये पुरे कार्तिक माह में अलसुचह के पूर्व स्नान व महादेव की पूजा करने की परंपरा एक लंबे समय से चली आ रही है।
माता सीता ने शिवलिंग बनाकर की थी पूजा
पौराणिक विजयंती है कि यहां पर भगवान श्रीराम के वनवास गम के समय माता सीता ने कार्तिक पूर्णिमा के दिन रेत से शिवलिग बनाकर पूजा-अर्चना की थी। तब से यह परम्परा चली आ रही है। वहीं, भारी भीड़ के चलते कुलेश्वर मंदिर के सीढ़ियों से लेकर ऊपर चबूतरा तक भक्तों को कतारबद्ध होकर दर्शन करना पड़ा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस जवानों की डयूटी मंदिर परिसर में लगी हुई थी।
विधायक साहू ने की पूजा अर्चना
भोलेनाथ की पूजा करने विशेष रूप से विधायक धनेंद्र साहू अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। श्री छत्तीगढ़ की खुशहाली और सुख, समृद्धि के लिए कामना की। उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव एल्डरमैन रामा यादव आदि थे।
आंवला भात खाने परंपरा का किया निर्वहन
लोमष ऋषि आश्रम क्षेत्र नहीं के बड़े भाग पर सैकड़ों टीलिया अलग अलग जगहों अथवा पेड़ के नीचे बैठकर आंवला भात खाए। खासतौर से और गुनतियों की टोली लोग अपि आश्रम के भीतर खचाखय खूब इंऑय करते भरी देखा गया। यहां का हर किसी को सुकून प्रदान करने वाला सात नयी के बीच हर तरह की दुकानें सजी हुई थी। शाम को नगर के यादव समाज व राजीव लोचन मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में धूमधाम से मड़ई लेकर नाचते _गाते बंधुओं ने कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्थना की। नवी के लम्बे-चौड़ भाग में लोगों को खूब इंजॉय करते देखा गया।यहां का दृश्य हर किसी को सुकून प्रदाय करने वाला रहा नदी के बीच हर तरह की दुकानें सजी हुई थी शाम को नगर की यादव समाजवाद राजू लोचन मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में धूमधाम से मनी लेकर नाचते _गाते यादव बंधुओं ने कुलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की।
0 टिप्पणियाँ