छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा के लिए समय सारणी जारी कर दी है।

(मिस्टर डी एस न्यूज़):- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के समय सारणी जारी कर दिया है। जारी टाइम टेबल के अनुसार 10वीं कक्षा की परीक्षा 2 और 12वीं की 1 मार्च से शुरू होंगी। बता दें कि दोनों क्लास की प्रयोगिक परीक्षा 10 जनवरी से शुरू होगी, जो 31 तारीख तक होगा।


कब से शुरू होगी परीक्षा 

छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च तक होंगी। वहीं 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च को समाप्त होंगी। बोर्ड परीक्षाएं कुल 23 दिन चलेंगी। जानकारी के अनुसार इस बार दसवीं में 3,47,000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है और 12वीं में 2,62,000 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए फार्म भरे हैं।

0 टिप्पणियाँ