अयोध्या से आए अक्षत कलश का ग्राम कोपरा में हुआ भव्य स्वागत


कोपरा। वर्षो बाद अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर पूर्ण होने जा रहा है। 22 जनवरी को राम लला अपने मंदिर में विराजित हो जायेंगे इस भव्य उद्घाटन के निमंत्रण के लिए अयोध्या से पूजित अक्षत आया हुआ है।जिसे सभी जिलों, नगरों, गावों तक पहुंचाया जा रहा है।इसी पंक्ति में ग्राम कोपरा में अक्षत कलश का आगमन हुआ। जिसके स्वागत हेतु पूरा गांव उमड़ पड़ा ग्रामवासियों में बड़ा ही हर्षोल्लास का माहोल था। ग्राम के प्रातः भजन मंडली जो लगातार 80 वर्ष से प्रातः 4 बजे से पूरे ग्राम में भजन,कीर्तन से गूंज उठता है जिन्हे विश्व रिकार्ड का दर्जा प्राप्त है।वे भी इस स्वागत में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए। बजरंग मानस मंडली एवं ग्राम के सभी सेवा समितियों के द्वारा पूरे कोपरा ग्राम में भ्रमण किया गया। इस स्वागत कार्यक्रम में युवा साथियों एवं माताओं का सहयोग सराहनीय था। यह कार्यक्रम बजरंग दल एवं आनुसंगिक संगठन के तत्वाधान में आयोजित किया गया था। इस अक्षत स स्वागत के लिए हजारों राम भक्तों एवं सनातियों का भीड़ लगा हुआ था।जिसमें अयोध्या से आए अक्षत कलश भगवान श्री रामचंद्र मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भेजा जा रहा है। अलग-अलग प्रखंडों में वितरित किया गया ।जिसमें हर गांव की व्यक्ति को निमंत्रण दिया जाएगा इसमें बजरंग दल और गायत्री परिवार वालों को विशेष योगदान रहा।

0 टिप्पणियाँ