पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती एवं सुशासन दिवस मनाया गया

गरियाबंदl ग्राम पंचायत रोहिना द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के 99 वी जन्म जयंती को 99 दीप प्रज्ज्वलित कर सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अटल जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण के साथ पूजा अर्चना कर किया गया उसके पश्चात उपस्थित रहे सभी लोगो ने शपथ लिया कि सभी निष्ठा एवं ईमानदारी से काम करेंगे और देश को स्वच्छ भारत बनाने में सहयोग करेंगे जिससे देश का सर्वांगीण विकास हो पायेगा और सभी ने अटल बिहारी वाजपेई जी अमर रहे के नारे लगाए।
कार्यक्रम में शामिल लोगो को संबोधित करते हुए सरपंच संघ के अध्यक्ष एवं रोहिना के सरपंच होमनलाल साहू ने अटल जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सुसाशन का महत्व बताया साथ ही बृजमोहन बंजारे, सचिव तरुणा सिन्हा ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में संचालन हीरालाल साहू ने अटल बिहारी वाजपेई जी के द्वारा रचित कविता को सुना कर किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गोविंद यादव,टोकेश साहू, रेखू ढीढ़ी,पंचगण पुरण लाल साहू,योगलाल साहू,दोमेंद्र ध्रुव,पंचराम यादव, पुष्पा ढीढ़ी,उर्वशी यादव,टिकेश्वरी यादव,निर्मला मांडे, संतोषी निषाद,मितानिन बहने धनेश्वरी, गिरजा,भगवती,आशा, अनिता,मोहनी यादव,महिला कमांडो के तिरित बाई, गीतू बंजारे, एवम ग्रामवासी उपस्तित रहे।

0 टिप्पणियाँ