फिंगेश्वर। राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में बच्चों के द्वारा गणितीय मॉडल गणितीय रंगोली एवं बाल मेले का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों के द्वारा व्यंजन भी गणितीय संरचनाओं के पर आधारित बनाया था।
कार्यक्रम की शुरुआत बाल मेले के पंडाल में फीता काटकर एवं श्रीनिवासन रामानुजन के छायाचित्र के पूजन अर्चन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष पुष्पा जगन्नाथ साहू, योगेश साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, कमलेश यदु, हरिशंकर श्रीवास्तव, मंजू लता हरित, सुनीता श्रीवास, नरेश लहरे, प्रभा जैन, डॉक्टर चंद्रशेखर हरित, कुंजल साहू, यदुनंदन श्रीवास सहित पालक एवं जनप्रतिनिधीगण उपस्थित होकर बच्चों के द्वारा निर्मित गणितीय मॉडल रंगोली और विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया और कार्यक्रम की प्रशंसा की।
बाल मेले में विद्यालय के प्राथमिक शिश माध्यमिक एवं हायर सेकंडरी के बच्चों देव ने काफी उत्साह के साथ दुकानदारी कर रोजगार करने का गुर सीखा। दिव कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र जोशी, विकासखंड सोन स्रोत समन्वयक टिकेंद्र यदु भी काय उपस्थित थे। इस शानदार आयोजन भाग के लिए प्राचार्य मुकेश निर्मलकर ने अपने स्टॉफ के सभी सदस्यों एवं बच्चो को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
0 टिप्पणियाँ