आज होगा नये मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण, PM मोदी सहित ये नेता रहेंगे मौजूद, इन मंत्रियों का भी होगा शपथ ग्रहण

रायपुर। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामय उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य 13 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। समारोह में PM मोदी के अलावा केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन सहित अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।

शपथ ग्रहण की तैयारी अंतिम चरण पर 

छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां राजधानी रायपुर के शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के मैदान में जोर-शोर से की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायकअरुण साव, रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री और नारायणपुर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक केदार कश्यप, नवनिर्वाचित विधायक रायगढ़ ओमप्रकाश चौधरी और विधायक बलौदाबाजार टंकराम वर्मा ने भी साइंस कॉलेज मैदान पहुंचकर शपथ ग्रहण समारोह की
तैयारियों का जायजा लिया। 
12 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। वही 2 डिप्टी सी एम एवं 12 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे ऐसी संभावना जताई जा रही है। इसकी पुष्टि इस बात से की जा सकती है क्योंकि राज्य के स्टेट गैरेज मे  फ़ॉर्च्यूनर्स कार को पूरी तरह तैयार कर लिया गया है। आज शपथ ग्रहण समारोह के दौरान साइंस कॉलेज मैदान में इन गाड़ियों को पार्क करने के भी निर्देश मिले है ऐसी जानकारी मिली है। इससे संभावना जताई जा रही है कि शपथ के बाद आयोजन स्थल से मंत्रियों की रवानगी इन्ही सरकारी गाड़ियों से होगी।

0 टिप्पणियाँ