ग्राम देवरी के युवा 22जनवरी को दिवाली मनाने घर-घर जाकर कर रहे दीपदान

(गरियाबंद) ग्राम देवरी शिव चौक के हेल्प यूथ क्लब के सदस्यो के द्वारा श्री अवध राम साहू जी के नेतृत्व में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के पुनीत अवसर पर ग्राम देवरी के समस्त घरों में दीप वितरण का महान , उल्लेखनीय और प्रशंसनीय , कदम उठाकर अपने जीवन को सार्थक बनाया गया,साथ ही साथ हमारे क्लब को इस कार्यक्रम में सामिल होने का शुभअवसर प्रदान करके ,हमे कृतज्ञता किया। पूरे गांव में दिवाली मनाने प्रत्येक घरों में पांच दिया दान किया जा रहा है। और इस गरिमय दिवस को दिवाली के रूप में मना रहे हैं। ग्राम देवरी के युवा पूरे लगन और मगन से भगवान की सराहनीय काम को आगे बढ़ा रहे हैं। युवा साथी भगवान श्री रामचंद्र के जयकारे और भगवा ध्वज लेकर प्रत्येक घरों में जा रहे हैं। पूरे गांव जय जय श्री राम के नारो से गूंज उठा। इसी बीच बुजुर्गों ने भी अपना योगदान दिया और युवाओं को प्रोत्साहित किया। ग्राम वासी भी इस पावन में बेला को पूरे हर्ष एवं उल्लास के साथ दीप प्राप्त कर रहे हैं । 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा भगवान श्री रामचंद्र जी की दिवाली के रूप में शाम को दीप प्रज्ज्वलित कर भव्य दिवाली मनाया जाएगा। साथ ही साथ दीपदान करने हर मोहल्ले के युवाओं ने भी अपना सराहनीय योगदान दिया है। युवा साथी धन्नू साहू, चेमन तारक एवम अन्य लोग उपस्थित रहे।

1 टिप्पणियाँ

चुम्मन साहू ने कहा…
बहुत ही अच्छा काम कर रहे है युवा