ग्राम रोहिना में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए हुए पवित्र अक्षत कलश का भव्य स्वागत किया गया ।

गरियाबंदl जिले के ग्राम रोहिना मे गांव के लोगो द्वारा भव्य बाइक रैली निकाल जय जय श्री राम का नारा लगाते हुए अक्षत कलश गांव में लाया गया जिसका स्वागत आतिशबाजी कर, बैंड बाजा के साथ महिलाओ द्वारा पुष्प वर्षा कर किया गयाl

स्वागत प्रश्चात गांव में बालिकाओं, जनजागरण नवयुवक समिति एवम् रामधुनी मण्डली के सहयोग से भव्य कलश यात्रा निकाल कर भ्रमण कराया जिसका स्वागत पुजा अर्चना प्रत्येक घरों में किया गया । कलश को श्री राम जानकी मंदिर में स्थापित कर विशेष आरती करने के बाद महिलाओं की रामधुनी का सुंदर आयोजन हुआ l जिसमें मुख्य रूप से बंशी साहू, योगलाल साहू, गनपत साहू, गोविन्द यादव, मोतीलाल सेन,संतराम साहू, हीरालाल साहू, लिलेश साहू, टोकेश साहू, डिगेंद्र साहू, खिलेश साहू, यशवंत साहू, भागवत साहू, खिलेश विश्वकर्मा, कौशिक साहू, कार्तिक साहू, हामेश्वर यादव, चंद्रभान टंडन, झगेश साहू उपस्थित रहे। 

0 टिप्पणियाँ