जिला साहू संघ गरियाबंद के युवा प्रकोष्ठ ज़िला संगठन सचिव रोशन साहू एवं नेमीचंद साहू सह संगठन सचिव बने



गरियाबंद। ग्राम कौन्दकेरा में जिला साहू संघ गरियाबंद युवक युवती परिचय सम्मेलन हुआ। जिसमे टहल साहू, प्रदेश अध्यक्ष साहू समाज चंदूलाल साहू, पूर्व सांसद महासमुंद लोकसभा क्षेत्र संदीप साहू, विधायक कसडोल विधानसभा रोहित साहू, विधायक राजिम विधानसभा जनक ध्रुव, विधायक बिंद्रानवागढ़ विधानसभा अनुशासन साहू जिला साहू संघ प्रकोष्ठ अध्यक्ष  एवं समाज के दिग्गज सदस्य पधारे हुए थे। युवाओं को नई जिम्मेदारी दी गई। इसी तारतम्य में युवा प्रकोष्ठ जिला संगठन सचिव रोशन साहू व नेमीचंद साहू को सह संगठन सचिव व तोमेश साहू को प्रचार मंत्री बनाने पर समाज के समस्त वरिष्ठ जनों तहेदिल से बहुत बहुत धन्यवाद आभार। जय राजिम । जय भामा। जय कर्मा। समाज के लोगों ने समाज के प्रति पूर्ण भाव से कार्य करने का जोश भरा एवं उत्साह वर्धन किया।

0 टिप्पणियाँ