गरियाबंद। न्यू गैलेक्सी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रविनगर रोहिना का वार्षिकोत्सव समारोह ग्राम रोहिना में आयोजित हुआ। सबसे पहले सभी अतिथियों और शाला परिवार के सदस्यों द्वारा सरस्वती माता का पूजा अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभी बच्चों में कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह और उमंग देखने को मिला, सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुरुवात स्वागत गीत से हुआ वही देशभक्ति गीत, बारामासी गीत और छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक देखने को मिला सभी दर्शक आनंदित रहे, स्कूल के संचालक द्वारा समस्त अतिथियों, स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं और अच्छा कला का प्रदर्शन करने वाले बच्चों का सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र वर्मा ने किया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बिंद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव, रुपेश साहू, हीरालाल साहू, सुजीत कुमार घिदौड़े, संतु सोनवानी, जितेन्द्र ध्रीतलहरे, भागचंद चतुर्वेदी, डागेश्वर ध्रुव, नीता घिदौड़े एवम् स्कूल के संचालक चेतन पटेल, मोहन घिदौड़े, प्राचार्य गालेश्वर धनकर, शिक्षिका टिकेश्वरी साहू, रामकली साहू, डेकेश्वरी साहू, नेहा यादव,गुंजा यादव,प्रिती यादव, चित्रलेखा साहू,रानू चतुर्वेदी सत्यवती सेन सभी पालक गण और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ