नहर लाइनिंग का काम अधूरा होने पर विधायक राजिम् रोहित साहू ने उठाया विधानसभा में सवाल और साथ ही रवि फसल देने पर किया सरकार का धन्यवाद

गरियाबंद। राजिम विधानसभा के लोकप्रिय विधायक ने रोहित साहू संबंधित विभाग के माननीय मंत्री केदार कश्यप जी के सामने सवाल रखा की शिकासेर बाँध 5 साल से नहर लाइनिंग का काम चल रहा है पर अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है इसके क्या कारण है और ठेकेदारों पर क्या कार्यवाही हुआ हैं और काम कब तक पूरा हो जाएंगे?, विदित हो कि जब से बीजेपी रोहित साहू विधायक बने हैं जब से राजिम विधानसभा के लोगों के लिए वे अधिक से अधिक काम करना चाहते हैं इस श्रेणी में खुद किसान पुत्र और किसान होने के नाते लोगों के मांग के अनुरूप की रवि फसल दिया जाना चाहिए,

बांधों से पानी किसानों के लिए छोड़ जाना चाहिए सरकार से मांग किया कि रवि फसल दिया जाए इस विषय पर विधायक मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का धन्यवाद किया की सरकार ने मांग पूरा किया और कहा की कांग्रेस शासन में डुलमुल रवैया रहा लेकिन हमारी बीजेपी सरकार बनते ही देश के और लोगों के विकास के लिए बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है इसके लिए मै माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री और सरकार को बधाई देता हूं ।

0 टिप्पणियाँ