ग्राम रोहिना में नाली निर्माण कार्य के लिए हुआ भूमिपूजन


गरियाबंद। ग्राम रोहिना में गली में पानी बहने की समस्या कई वर्षो से था कोई भी जनप्रतिनिधि सरपंच सुध नहीं लेते थे जब रोहित साहू जी ग्राम रोहिना में जिला पंचायत चुनाव में सदस्य पद के लिए वोट मांगने आए थे और गली गली पैदल चले तभी उन्होंने संज्ञान में लेते हुए कहा कि अगर मैं जीत कर आया तो मेरे कार्यकाल के अंदर इस समस्या का समाधान के लिए नाली निर्माण कराऊंगा, श्री साहू ने सबसे पहले 7 लाख रुपए का नाली निर्माण के लिए स्वीकृति किया जिसका निर्माण हो चुका है जिससे ग्रामवासी बहुत खुश हैं, फिर अब 5 लाख रुपए नाली निर्माण के लिए स्वीकृत किया जिसका भूमिपूजन बुधवार को पंचायत पदाधिकारियों, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति में किया गया।
जिसमें प्रमुख रूप से होमन लाल साहू सरपंच व ब्लॉक अध्यक्ष सरपंच संघ फिंगेश्वर, होरीलाल साहू जनपद सदस्य, गजाधर साहू उपसरपंच, हीरालाल साहू, बंशी साहू बूथ अध्यक्ष, पुरानिक साहू, मिश्री साहू, रोशन साहू, मिलाप बंजारे, मंगलूराम बांधे, मेघू साहू, राजा टंडन, आशा राम, पुरन सेन, गनपत साहू, योगलाल साहू, टोकेश साहू उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ