गरियाबंद। ग्राम रोहिना में श्रीमद भागवत कथा का सुंदर आयोजन हो रहा था जिसमें रामनवमी के दिन गीता सार श्री जय महाराज कांकेर वाले के मुखारविंद से श्रोताओ को सुनने को मिला।
विश्व हिन्दू परिषद् , बजरंग दल एवम् जन जागरण नवयुवक समिति के द्वारा श्री रामचन्द्र जी के जन्मोत्सव की खुशी ठीक दोपहर 12 बजे फटाका फोड़ आतिशबाजी कर मनाया वही शाम को जय जय श्री राम के नारों के साथ भगवा ध्वज लहराते हुए भव्य रैली निकाल कर ग्राम भ्रमण कराया गया। रैली के बाद युवाओं द्वारा गांव के रामजानकी मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ, श्री रामचन्द्र स्तुति पाठ किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से हीरालाल साहू, लिलेश साहू, टोकेश साहू, डिगेंद्र साहू, दोनेश साहू, खिलेश साहू, हुलास साहू, यशवंत साहू, तरुण ध्रुव, हामेश्वर यादव , गुलशन साहू, कौशिक साहू, देवेन्द्र साहू, खोमेश्वर साहू, छगन साहू, पुरन सेन, महेश्वर साहू, खोमेश यादव, सागर साहू, लीला राम , गोपी नीलमर्कर, ओमनारायण , झागेश, गोपू शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ