गरियाबंद/फिंगेश्वर/राजिम - विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल ने गरियाबंद जिले के सम्पूर्ण ग्रामों में अपने इकाइयों से आह्वान कर हिंदू नववर्ष से राम नवमी तक रामोत्सव मनाने कहा था। जिसमें प्रभु श्री राम चंद्र के जीवन के आदर्शो पर चर्चा कर अपने मूल्यों में अमल करने की बात कही गई थी । इसी क्रम में 23 अप्रैल को युवाओं की टोली द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव भी मनाया गया । जिलाध्यक्ष प्रकाश निर्मलकर ने बताया की जिले भर के करीब 94 स्थानों में हिंदू संगठनों का सहयोग मिला जिनमे प्रत्येक वर्ग के लोग शामिल रहे । जिले के पांचों विकासखंड में विहिप समिति के द्वारा पूजा अर्चना कर नगर के हृदय स्थल पर प्रसादी वितरण किया गया , वही दूसरी ओर ग्राम समितियों के द्वारा भी सुबह से ही प्रभात फेरी कर शाम को कलश यात्रा चालीसा पाठ कर भोग भंडारे का आयोजन किया गया । बजरंगदल अपने सनातन संकृति, परंपरा , को सुरक्षित रखने का कार्य करती है जो प्रत्येक जगहों में अपनी ग्राम एकियों गठन करते आ रही है , फिंगेश्वर प्रखंड के गावों में पिछले हफ्ते रोहिना टेका जेंजरा कुंडेल में गठन किया गया जिसमे करीब 300 युवा कार्यकर्ता हिंदू संगठन से जुड़े ।साथ ही अन्य अन्य गतिविधि कर मतदाता जागरूकता अभियान भी जिले में चलाया जा रहा हैं । जो राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से कार्य कर रहा हैं ।
0 टिप्पणियाँ