राजिम। धर्मनगरी राजिम में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर शनिवार 27 अप्रैल को विशाल शोभायात्रा का आयोजन सर्व हिंदू समाज एवं विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के द्वारा किया गया है। संध्या 4 बजे प्राचीन रामचंद्र मंदिर से शोभायात्रा निकलेगी *जो नगर का भ्रमण करते हुए आतिशबाजी तथा जय श्री राम का जय घोष किया जाएगा। इसके मद्देनजर बड़ी संख्या में तोरण द्वार झंडा इत्यादि भगवा रंग से सजाया गया है। पंडित सुंदरलाल शर्मा चौंक को आकर्षक लुक दिया गया है जो देखते ही बन रही है। इनके अलावा महामाया चौंक, गायत्री मंदिर चौंक, गोवर्धन चौंक इत्यादि पर तोरण द्वार लगाया गया है। भव्य शोभा यात्रा को लेकर नगर वासियों में उत्सुकता का माहौल है।
0 टिप्पणियाँ