गरियाबंद। जगत कल्याणकारी सर्वदुखहारी त्रिदिवसीय दिनांक 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक माता गायत्री महायज्ञ प्रज्ञा पुराण का आयोजन समस्त ग्रामवासी ग्राम देवरी के सहयोग से गायत्री मंदिर देवरी के तत्वाधान में किया गया है। इस महाआयोजन में यज्ञकर्ता श्री सी पी साहू सर डॉ गोपाल साहू श्री वरुण कुमार साहू श्री डोमन लाल साहू ऋषिपुत्र बालोद जिले से पधारे हुए हैं जिन्होंने बचपन से गुरुदेव जी को समर्पित किए हुए हैं
उनका कहना है कि गुरुदेव श्री आचार्य श्री रामशर्मा आचार्य जी इस युग के देवता हैं उनका जीवन पूर्णतः निष्कलंक रहा और उन्होंने ये भी बताया कि यज्ञ ही देवताओं का भोजन है
साथ ही विभिन्न प्रकार के संस्कार जिसमे गर्भ संस्कार विद्या संस्कार मुंडन संस्कार करवाए तथा दीक्षा दी गई। इस महान महायज्ञ में ग्राम देवरी के समस्त ग्रामवासी सहर्ष भाग लिए इस महायज्ञ से निश्चित ही सबका कल्याण होगा ग्रामवासी व गायत्री परिवार के प्रयासों के बाद यह पवित्र आयोजनसफल रहा ।
आज दिनाक 30/04/2024 को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में परम पूज्य गुरुदेव और परम वंदनिया माताजी के सूक्ष्म उपस्थिति और संरक्षण में आयोजित तीन दिवसीय 5 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आज तीसरा दिवस मे पूर्णाहुति हुआ जिसके पूर्व विभिन्न संस्कार भी शांतिकुज से आये ऋषि पुत्रो द्वारा किया गया। जिसमे 2 नामकरण संस्कार, 28 विद्याआरम्भ संस्कार, 11 दीक्षा संस्कार,1 यग्योपवित्त संस्कार 1 अन्नप्राशन संस्कार, 8 पुंसवन संस्कार भी संपन्न हुए। इस कार्यक्रम मे ग्राम देवरी के सरपंच - श्री भागवत राम साहू साहू समाज अध्यक्ष श्री नंदकुमार ग्राम सभा अध्यक्ष श्री टेटकू राम साहू ( पंच ) श्रीमती दुर्गाबाई साहू तेमेश्वरी साहू वरिष्ठ परिजन मेहत्तर राम साहू रामकुमार साहू रेखन साहू खुमान साहू मनहरण साहू बसंत साहू होरीलाल साहू सीताराम साहू परदेसी राम साहू रामाधार साहू दिन राम साहू अजय दीवान देश राम साहू इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम देवरी के मितानिन दीदी श्रीमती कुंती बाई श्रीमती ईश्वरी साहू श्रीमती पूर्णिमा साहू एवं धामनी तारक का विशेष योगदानरहा।
0 टिप्पणियाँ