राजिम। राजिम क्षेत्र में विगत कई दिनों से अवैध रेट खनन का कार्य जोरों शोरों से चल रहा था और रेत माफिया बिना किसी भय के पर्यावरणीय नियमों एवं शासन की दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ाते शासन को करोड़ों रुपए का राजस्व का नुकसान पहुंचाते हुए रेत माफिया मोटी कमाई के लिए पैरी नदी पर अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर रहे थे जिसे लेकर पत्रकार उरेंद साहू, तामेश्वर साहू, नागेंद्र निषाद के साथी खिलेश्वर शर्मा पत्रकार खबर के लिए वीडियो कवरेज के लिए पहुंचे हुए थे ग्राम पंचायत चौबेबांधा सिंधौरी से होते हुए वापस राजिम आ रहे थे इसी दरमियान ग्राम पंचायत चौबेबांधा के पास चार नकाबपोश व्यक्तियों ने युट्यूबर पत्रकार नागेंद्र निषाद का मोटरसाइकिल रोक कर ऊंची आवाज में गंदी गालियां देने के साथ-साथ दो नकाब पोश लोगों ने मारपीट तथा हाथापाई करने लगे इसी बीच जैसे तैसे पत्रकार वहा से जान बचाकर निकले और राजिम थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराया l
0 टिप्पणियाँ