कौन्दकेरा स्कूल में 72 बालिकाओं को किया गया साइकिल वितरण




गरियाबंद। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौंदकेरा में शाला प्रबंधन समिति की उपस्तिथि में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सरस्वती साइकल योजना के अन्तर्गत स्कूल में पढ़ाई कर रही 9 वी कक्षा की बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां की छायाचित्र का पूजा अर्चना कर किया गया, तत्पश्चात शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार साहू जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना बहुत ही अच्छा योजना है जिससे बालिकाओं को पढ़ाई करने में मदद मिली है और बालिकाएं भी आगे की पढ़ाई निरंतर जारी रखेगी जिससे उनका सर्वागीन विकास हो पायेगा। उन्होने अपने उद्बोधन के दौरान विष्णुदेव साय सरकार और राजिम विधायक रोहित साहू जी का धन्यवाद दिया है । वही कौंदकेरा सरपंच गणेश डहरिया ने नवनियुक्त शाला प्रबंधन समिति को बधाई देते हुए शाला के विकास में टीम बनाकर काम करने की बात कही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ओंकार साहू, विधायक के प्रतिनिधि के रूप में हीरालाल साहू रोहिना, सरपंच गणेश डहरिया, उपसरपंच संतोष साहू, भारत राम साहू, तामेश्वर पाठक, दुजलाल साहू, बाबूलाल साहू, नारायण साहू, हेमलाल साहू, कोमल साहू, मोहन कंवर, तिहारू घोघरे, गोपाल मण्डल, राकेश साहू, तोरण साहू, चुम्मन लाल साहू, कृष्णा साहू, सागर घोघरे, मीना बाई साहू, ममता ध्रुव यह सभी सदस्य एवम् स्कूल के प्राचार्य एम आर रात्रे, शिक्षक दीनू राम यदु, दुष्यंत वर्मा, मालवीय सर एवम् सभी शिक्षक शिक्षिका, छात्र छात्राएं शमिल हुए।

0 टिप्पणियाँ