रोहिना में हर्षोल्लास के साथ मनाया कृष्ण जन्माष्टमी



गरियाबंद। ग्राम रोहिना में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री कृष्ण जी के जन्माष्टमी पर्व को युवा साथियों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासिन अतिथियों एवं आयोजक समिति द्वारा श्री कृष्ण जी के छायाचित्र का पूजा अर्चना कर किया गया
 हमारे देश की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए अतिथि स्वागत कर मटका फोड़, खुर्सी दौड़ बालक एवम् बालिका वर्ग, जलेबी दौड़ एवम् हमारे छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल फुगड़ी का सुंदर आयोजन हुआ, जिसमें बालक वर्ग में अश्वनी ध्रुव ने और बालिका वर्ग में मिताली निर्मलकर ने मटका फोड़ा वही जलेबी दौड़ में मयंक साहू तो फुगड़ी में धनाली साहू, ओमकुमारी ध्रुव, चंचल ध्रुव विजेता रही, खुर्सी दौड़ में बालक वर्ग से गौतम साहू , मयंक साहू, त्रिलोचन साहू और बालिका वर्ग से ओमकुमारी ध्रुव, दानेश्वरी ध्रुव, आरूसी साहू ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया, आयोजक समिति द्वारा आकर्षक पुरुस्कार और मेडल दिया गया जिससे बच्चों में हर्ष रहा। इस कार्यक्रम के अतिथि गजाधर साहू उपसरपंच, योगलाल साहू पंच, पुरानिक साहू, बहुर साहू, उदय राम साहू, गोवर्धन साहू, गनपत साहू, यशवंत साहू, हेमराज साहू, भाऊ राम साहू तथा आयोजक हीरालाल साहू, डिगेंद्र साहू, लिलेश साहू, हुलास साहू, टोकेश साहू, खिलेश साहू, धर्मराज साहू, दामोदर साहू, खोमेशवर साहू, लवकुमार साहू, भागवत साहू, ओमनारायण साहू, सागर साहू, भोज साहू, रमेश साहू, कुलदीप साहू, दोनेश साहू, झगेश, गोपू, गुलशन सेन, खोमेश यादव उपास्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ