गरियाबंद। अंचल के प्रतिष्ठित ग्राम श्यामनगर में प्रति वर्ष कि तरह, इस वर्ष भी युवा साथियों के तत्वावधान में हुआ मटकी फोड़ का आयोजन, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, श्री चंद्रशेखर साहू जी सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद अध्यक्षता श्री बृजलाल साहू अध्यक्ष ग्राम विकास समिति, एवं विशिष्ट अतिथि श्री सागर साहू जी सचिव ग्राम विकास समिति, श्री परमेश्वर साहू जी, चितरंजन साहू,कोमल साहू,देव पटेल, कमलेश देवांगन, सहित आदि कि उपस्थिति में पूजा अर्चन कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, उक्त आयोजन के संरक्षक, युवा भाजपा नेता डायमंड साहू जी तथा सहभागी युवा हरिशंकर निषाद, विपिन साहू, संजू साहू, हेमन्त वर्मा, देवानंद निषाद, आर्यन साहू,चुमेश साहू, विक्रांत साहू,शुभम साहू, दीपक वर्मा,भावेश साहू, कौशल साहू,समर साहू, जी सहित समस्त युवा साथी रहे। मटकी फोड़ में प्रदत्त प्रथम पुरस्कार परमेश्वरी ज्वेलर्स ग्राम श्यामनगर कि ओर से द्वितीय श्री डायमंड साहू जी कि ओर से, एवं तृतीय परमेश्वरी ज्वेलर्स श्यामनगर कि ओर तथा बॉलीबॉल में प्रथम पुरस्कार प्रदत्त श्री हरिशंकर निषाद जी कि ओर किया गया।
0 टिप्पणियाँ