देवरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया पोला पर्व



गरियाबंद। देवरी में पोला पर्व के पावन अवसर पर हेल्प यूथ क्लब के युवाओं के द्वारा मटका फोड़, कुर्सी दौड़, रस्सा कसी, खस्ता खाओ, जलेबी दौड़, गिलास गिराओ जैसे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में ग्रामीणों की उपस्थिति में बैल की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया, कार्यक्रम में बच्चे, युवा वर्ग, बालिकाएं एवं महिलाओं ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम के साक्षी बने, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी पर विराजमान श्रीमति पुष्पा जगन्नाथ साहू ने कहा कि ग्राम में युवाओं के द्वारा इस प्रकार का आयोजन अपने पुरानी संकृति को बनाएं रखने का एक विशेष पहल है, जिस गांव में युवाओं का जोश और बुजुर्गों का अनुभव साथ मिलकर चलता है उस गांव का विकास निश्चित ही होता है, इस प्रकार का आयोजन बहुओं एवं बेटियों के लिए खुल कर जीने अपनी कला को निखारने का मौका देती है, युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि सभी युवा साथी नशापान छोड़ कर सही दिशा से जुड़े और गांव के विकास में योगदान दें, वहीं अध्यक्षता कर रहे श्री योगेश कुमार साहू ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन पुरानी पीढ़ी और नई पीढ़ी को जोड़ने का काम करती हैं, हमारी विलुप्त होती संस्कृति को बनाए रखने के लिए क्लब के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित किए, 
विशिष्ट अतिथि श्री हेम कुमार साहू जी ने देश की सुरक्षा, राज्य की सुरक्षा एवं गांव की विकास में युवाओं को आगे आकर बड़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया,
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत फिंगेश्वर के अध्यक्ष श्री मती पुष्पा जगन्नाथ साहू जी, अध्यक्षता श्री योगेश कुमार साहू जी (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर), विशिष्ट अतिथि श्री हेमकूमार साहू जी (सेवा निवृत्त प्रधान पाठक), विशेष अतिथि श्री जगन्नाथ साहू (प्रदेश उपाध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स), श्री नंदकुमार साहू जी (पूर्व सरपंच देवरी), श्री भुवन साहू जी, श्री रेखन साहू जी, श्री दुकालू साहू, श्री शीतल साहू संतु साहू, खेलन तारक, होरीलाल साहू एवं अन्य ग्रामवसी रहें। 


इनकी रही उपस्थिति 

क्लब के अध्यक्ष श्री डॉ. शेषनारायण साहू, उपाध्यक्ष श्री दानी राम साहू, सचिव श्री शंकर लाल साहू, कार्यकारणी अध्यक्ष प्रेम लाल साहू,सह सचिव श्री दिनेश कुमार साहू, कोषाध्यक्ष श्री डिगेश्वर साहू, पत्रकार श्री डोमन साहू जी, राकेश साहू, शोभाराम साहू, दीपक, भोला साहू, गीतेश, मनोज, लोकेश, गुलशन, पंकज, साथ ही ग्राम के युवा एवं बुजुर्ग गण विशेष रूप से उपस्थित रहे,
कार्यक्रम का संचालन डॉ. शेषनारायण साहू एवं शोभाराम साहू तथा आभार प्रदर्शन श्री रेखन साहू जी द्वारा किया गया

0 टिप्पणियाँ