कोपरा :_ पंचायत चुनाव अब कुछ दिन बाकी है और नामांकन का दिन भी अब अंतिम चरण पर है जैसे-जैसे समय निकलता जा रहा है वैसे-वैसे सरपंच पंच व जनपद के प्रत्याशी अपने दावेदारी पेश कर रहे हैं और नामांकन डाल रहे हैं . शनिवार को लोहरसी निवासी पूर्व सरपंच घनश्याम पटेल ने कौन केरम में अपना नामांकन दाखिल किया और सरपंच पद की दावेदारी पेश की लोगों का भरपूर सहयोग पटेल को मिल रहा है. अब आने वाले समय में मतदाता निर्धारित करेंगे कि गांव का सरपंच कौन होगा.
0 टिप्पणियाँ