पंचायत सचिवों की हड़ताल निरंतर जारी शासकीयकरण की कर रहे हैं मांग, शासन के आदेश के प्रति जमकर किया प्रदर्शन





अभनपुर:_ प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर अभनपुर ब्लाक के 93 ग्राम पंचायत के सचिव विगत दिनांक 17/03/2025 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की समस्त योजनाएं जैसे राशन कार्ड, नए पेंशन, जन्म - मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र, आवास प्लस सर्वे, नए सरपंचों का प्रभार, DSC, स्पेशीमेंट इत्यादि अनेक कार्य ठप्प पड़ा हुआ है, विदित हो कि पंचायत सचिव विगत 30 वर्षों से शासन की समस्त योजनाएं धरातल पर क्रियान्वित कराते आ रहे हैं। सचिव संघ हर सरकार तक अपनी मांगों को रखते आ रहे हैं परंतु हर बार इन्हें धोखा ही मिला है, वर्तमान विधानसभा चुनाव से पहले मोदी गारन्टी एवम घोषणा पत्र के संयोजक श्री विजय बघेल जी द्वारा सचिवों की शासकीयकरण हेतु मोदी गारंटी में शामिल किया गया है, जिसके तहत विगत 07/07/2024 को इनडोर स्टेडियम रायपुर में पंचायत सचिव दिवस के मौके पर सम्मान समारोह में प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी ने स्पष्ट रूप से कहा था कि मोदी गारंटी बिना मांगे पूरा किया जाएगा, परन्तु आज दिनांक तक कोई आदेश जारी नहीं होने से समस्त सचिव क्षुब्ध होकर हड़ताल की राह अपनाए हुए हैं, जिसके चलते शासन 24 घंटे के भीतर हड़ताल वापस लेकर काम पर लौटने का आदेश जारी किया गया है जिसकी कॉपी की प्रतियां को जला कर सचिव संघ अभनपुर द्वारा विरोध कर प्रदर्शन किया गया, तथा मांग पूरी होने तक हड़ताल में डटे रहने का प्रण लिए, जिसमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष श्री शेषनारायण साहू, सचिव श्री रामनारायण साहू, उपाध्यक्षद्वय श्री नारद साहू, श्रीमती तोशनी साहू, सहसचिव श्री हेमेंद्र वैष्णव, वरिष्ठ सचिव श्री द्वारिका यादव, श्री अनुराग ठाकुर, श्री रमेश साहू, श्री उदय साहू, श्री सुरसेन साहू, श्री मुकेश साहू, श्री शोभा राम साहू, श्री रामस्वरूप बघेल, श्री दया कुर्रे, श्री यशवंत कुर्रे, श्रीमती अनुराधा साहू, श्रीमती रेखा साहू सहित समस्त सचिव उपस्थित रहें।

0 टिप्पणियाँ