देवरी में मानस गान के त्रितीय दिवस पर मुख्य आकर्षण गोपेश्वर बाल शखा मानस परिवार


गरियाबंद।  ग्राम देवरी में त्रिदिवसीय श्रीरामचरित मानस गान का भव्य आयोजन 22अप्रैल से 24अप्रैल तक श्री राधाकृष्ण मंदिर के पास शिव चौंक में किया गया , जिसमें  त्रितीय दिवस पर आज छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त मानस मंडली जय महामाया मानस परिवार रायपुर, पावन धरा मानस परिवार छूईहा, परमेश्वर मानस परिवार,  द्रौपती मानस परिवार, आज समापन दिवस के अवसर में मुख्य आकर्षण गोपेश्वर बाल शखा मानस परिवार की प्रस्तुति रहेंगी। क्षेत्र के विधायक श्री रोहित साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री चंद्रशेखर साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति नंदनी ओंकार साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमति इंद्राणी नेहरू साहू, की उपस्थिति रहेंगी।

0 टिप्पणियाँ