सावन के तीसरे सोमवार को परतेवा के शिव मंदिर में पहुंचा नाग भक्तों कि रही भीड़

डोमन साहू गरियाबंद _ ग्राम परतेवा के मंदिर में लोगो के बीच नाग बना कौतूहल का विषयl शिव-पावर्ती के मूर्ति से लिपटा हुआ दिखा सांप जिसके बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, हर हर भोलेनाथ की जयकारे से शिवालय गूंज उठा सांप को देखने और पूजा करने सैकड़ो की भीड़ मंदिर परिसर मे लगने लगी, सांप काफी बड़ा और लंबा रहा जो पूरे शिव और पावर्ती के मूर्ति पर चारों ओर से लिखता हुआ था मानव किसी मूतिर्कार ने शिव पावर्ती और नागदेव का मूर्ति बनाया हो लेकिन नागदेव कहां से आया किधर से आया किसी को कोई खबर नहीं दिन भर मंदिर में लोगों की भीड़ लगी रही बावजूद किसी को पता नहीं चला कि इतना बड़ा नाग मंदिर परिसर व गभगृह कैसे आया लोगों में जोरदार आस्था और विश्वास उमड़ने लगा क्योंकि सावन का तीसरा सोमवार था। यह नाग पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा और सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ।

0 टिप्पणियाँ