गांधी ग्राम में ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण पिछले एक माह से ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल पा रही है। बिजली न मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया। लोगों ने बिजली कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कोंडकेरा फीडर से से ग्राम पंचायत देवरी को बिजली दी जाती है। यहां यादव पारा की बिजली पिछले एक महीने से खराब है। ट्रांसफार्मर खराब होने से शाही बिजली नहीं मिल पा रही हैं,ग्रामीण अंधेरे में रात बिताने को मजबूर हो रहे हैं। बिजली कटौती लेकर बुधवार को मोहल्लेवासियों ने प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने बताया कि यहां के लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। एक महीने से ऊपर का समय हो चुका है। महीने में दो बार ट्रांसफार्मर बदला जा चुका है। लेकिन वह 1 घंटे भी नहीं चल सके। आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी खराब ट्रांसफार्मर लगा देते हैं। जो एक घंटा भी न चल कर दुबारा फूंक जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय अंधेरे का फायदा उठाकर चोरियों का भी भय बना हुआ है। बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण यहां के बच्चे बीमार हो रहे हैं। लोग रात अंधेरे में काटने को मजबूर हैं। होने से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हैं।
बिजली विभाग की मनमानी
ग्राम देवरी के सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुमार साहू ने 6/8/2025 को नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए आवेदन दिया था। आज उनके पास पहुंचा तो ट्रांसफार्मर के नाम पर रिश्वत मांगने लगे ।
बिना किसी जानकारी दिए यादव पारा देवरी के ट्रांसफार्मर को दूसरे गांव में शिफ्ट बिजली प्रदान किया जा रहा है, फिर नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए फिर बोला तो जे ईं ने 5000 मांगे और बोला कि राशि देने पर ही ट्रांसफार्मर लगेगा।
0 टिप्पणियाँ