देवरी में पोला पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया







गरियाबंद। 
ग्राम देवरी के शिव चौंक में हेल्प यूथ क्लब के सौजन्य से पोरा तिहार के अवसर पर मटका फोड़ एवं विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत देवरी के सरपंच श्रीमती सरिता सुरेंद्र साहू, अध्यक्षता श्री सुरेंद्र साहू जी, एवं विशेष अतिथि श्रीमती भागबती साहू उपस्थित रहे, कार्यक्रम में मटका फोड़ में कु. यमुना साहू, चंद्रप्रकाश साहू, कुर्सी दौड़ महिला वर्ग में कु. सीमा साहू, कु. रानू साहू, पुरुष वर्ग में चंदन साहू, चंद्रप्रकाश साहू, जलेबी दौड़ में पुष्पराज साहू, खिलेश्वर साहू, गिलास गिराव में रुद्रनारायण साहू, मेघराज तारक, फुग्गा फोड़ में राकेश साहू, गजेश्वर साहू, फुगड़ी में कु. अदिति साहू, कु. रेणुका साहू, विजेता रहे, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया, तथा क्लब के सदस्यों को इस कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी, मुख्य अतिथि श्रीमती साहू द्वारा मोहल्ले की कई समस्याओं को निराकरण करने शिव चौंक में मिनी पानी टंकी निर्माण, ऊंचा स्ट्रीट लाइट लगाने, मार्ग मरम्मत कराने, तालाब गहरीकरण जैसे अनेक कार्य कराने घोषणा किया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लब के अध्यक्ष श्री शेषनारायण साहू, पत्रकार श्री डोमन साहू, श्री नेमू राम साहू शिक्षक, श्री होरीलाल साहू, दिलीप साहू, तुसेल साहू, यू ट्यूबर श्री ईशु तारक, शीतल साहू, हीरालाल साहू, कोमल विश्वकर्मा, मंगल यादव, जगमोहन साहू, उमेद साहू, सहित क्लब के सभी सदस्य, छोटे छोटे बच्चे, समस्त मोहल्लेवासी एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे, क्लब के अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया गया।

0 टिप्पणियाँ