देवरी में आज मनाया जाएगा, ऋषि पंचमी ईस दिन सांपों,की होती हैं विशेष पूजा

गरियाबंद।जिले के ग्राम देवरी में भव्य रूप मनाया जाएगा ऋषि पंचमी सावंरा समिति देवरी में गुरू के द्वारा चेलों को विशेष मंत्र सिखाया जाता हैं और जो लगातार 15 दिनों तक चलता है। जिसे सीखने आस पास के गांवों से लोग आते हैं,आज शुक्ल पक्ष पंचमी को संपन्न होगा।. यह पर्व गणेश चतुर्थी के पिछले दिन पड़ता है. इस पर्व के दिन सप्त ऋषियों के प्रति श्रद्धा भाव व्यक्त किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि यह व्रत जाने-अनजाने में हुए पापों से मुक्ति दिलाता हैं।


. हर साल यह व्रत भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष पंचमी को रखा जाता है. इस दिन जो लोग व्रत करते हैं और सप्त ऋषियों की पूजा करते हैं, उन्हें अपने सारे पापों से मुक्त होने का वरदान मिलता है।

सांपों की होती हैं विशेष पूजा 

ऋषि पंचमी के दिन नाग देवता का पूजा अर्चना किया जाता हैं,और गुरवारी से लेकर शीतला माता तक सांपों को गली भ्रमण कराया जाता है, जिसे देखने आस पास के गांवों एवं गांव के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित होते हैं। पंचमी सम्पन्न होने के बाद सांपों को सुरक्षित जगहों पर छोड़ दिया जाता है।

0 टिप्पणियाँ