स्कूल में व्यावसायिक शिक्षा के कैरियर_काउंसलिंग का आयोजन।

डोमन साहू (न्यूज रिलीज) गरियाबंद। जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौन्दकेरा में छात्रों के लिए कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया  गया।जिसमें फनीकेश्वर नाथ शासकीय महाविद्यालय फिंगेश्वर के सहायक प्रधान अध्यापक रितेश गोलछा के द्वारा बच्चों को कैरियर काउंसलिंग के जरिए बच्चों को जानकारी प्रदान किया। उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के व्यवसायिक प्रशिक्षक श्री कृष्ण कुमार का अंसारी ने बताया अधिकतर छात्र अपने विषय का चयन नहीं कर पाते और भ्रम की स्थिति बनी रहती है ऐसे में छात्रों को उसके भविष्य को संवारने का जानकारी करियर काउंसलिंग के जरिए दिया गया। मार्गदर्शन का अभाव होते हुए भी बच्चे प्रतियोगी परीक्षा में हासिल नहीं कर पाते ऐसे में बच्चों को मार्गदर्शन करना जरूरी है। इसी तारतम्य को लेकर रितेश गोलछा सर कैरियर मार्गदर्शक के रुप में संस्था के छात्र छात्राओं को विषय की रुचि अनुसार विभिन्न विकल्पों बताएं और विद्यार्थियों के सवालों का समाधान किया। कार्यक्रम में संस्था के समस्त छात्र छात्राओं ने इस आयोजन में हिस्सा लिया और कैरियर के चुनाव जानकारी को लेकर काफी उत्सुक दिखे। कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्रमुख एमआर राट्रे ने आभार व्यक्त किया और कहां की ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों को अपने विषय के प्रति काफी मार्गदर्शन मिलता है इससे अपने भविष्य का चयन करते हैं इसके अलावा छात्र-छात्राओं को नवीनतम रोजगार के बारे में जानकारी प्रदान कीया गया ताकि व्यापार,इंजीनियरिंग ,मीडिया ,विज्ञान ,और विभागीय बाजारों में अपना करियर बना व्यवसायिक प्रशिक्षक श्री कृष्ण कुमार कंसारी संस्था के व्याख्याता श्री सतीश मालवीय व दुष्यंत कुमार वर्मा इस आयोजन में उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ