डोमन साहू न्यूज़ रिलीज/ गरियाबंद। क्षेत्र के ग्राम देवरी में दो गाड़ियों के बीच टक्कर जिसमें छोटा हाथी में 6से 7महिला सवार थीं जोकि देवरी से शहडोल निकलने वाली थीं और पिकप धान के लिए देवरी आ रहीथीं रोड़ में काफ़ी मोड़ था दोनों ड्राइवरों के चलते हादसा होते हुए टला। छोटा हाथी गाड़ी नंबरCG 04 ND4597 गाड़ी मालिक अभिषेकसाहू पिकपनंबर CG 05D 1560 गाड़ी मालिक ओंकार साह घटना को अंजाम दे रहे थे। दोनों गाड़ी के सामने तरफ़ डैमेज हुए है।
0 टिप्पणियाँ