कौन्दकेरा अवैध रूप से संचालित आरामिल में छापामार की एक बड़ी कार्यवाही

डोमन साहू (न्यूज रिलीज) गरियाबंद। ग्राम कौन्दकेरा में अवैध रूप से चल रही आरामिल वन विभाग  के अफसरों ने छापा मारकर हजारों रुपए की इमारती लकड़ी बरामद की गई है।बताया जा रहा है कि अभी जांच व कार्रवाई जारी है। शिकायत मिलने पर 27 अप्रैल को वन विभाग फिंगेश्वर के प्रभारी रेंजर सुयशधर दीवान के नेतृत्व में ग्राम कौन्दकेरा कि आरामिल में छापा मारा गया। आरामिल को चालू हालत में पाया गया। वहीं पर आरामिल में साल, बीजा जैसी इमारती लकड़ी बरामद की गई है। जब्त लकड़ी का बाजार मूल्य लगभग 38 से 40 हजार रूपए आंका गया है। आरामिल में कार्रवाई जारी है। वन अफसरों ने कहा कि सही जानकारी आज  मिल जाएगी ।कार्यवाही में रेंजर सुयशधर दीवान, डिप्टी रेंजर मनीष वर्मा, बीट गार्ड टोमन साहू, देवकुमार साहू, माधुरी यादव , वनचौकीदार आदि शामिल रहे। आदेश का नहीं वो पालन _जानकारी के अनुसार राज्य शासन से पूर्व में एक आदेश जारी हुआ था जिसमें जितनी भी ग्रामीण क्षेत्र में आरामिल खुली है उनको बंद करके नगरी क्षेत्र में प्रारंभ किया जाना है कई स्थानों पर ऐसा नहीं हुआ जिसके चलते आरा मिल का काम ग्रामीण क्षेत्रों में बदस्तूर जारी है।

0 टिप्पणियाँ