डोमन साहू /गरियाबंद।क्षेत्र के ग्राम मौली पारा रोहिना में पोला त्यौहार का धूम रहा। लोग बड़े ही धूमधाम से पोला के इस त्यौहार को मनाए है कई जगह युवाओं द्वारा अनेक प्रकार के कार्यक्रम रखा गया था। जिसमे ग्राम रोहिना में युवाओं द्वारा मौली चौक पर मटका फोड़, खुर्सी दौड़, नदिया बैला दौड़, फुगड़ी, बाटी चम्मच दौड़ और रंगारंग का कार्यक्रम कराया गया। सभी विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक ईनाम दिया गया। साथ ही रोहिना के युवाओं द्वारा बहुत ही अच्छा नव पहल किए , जिसमे गांव के बुजुर्गो का सम्मान किया। जिससे एक अच्छा संदेश आने वाले पीढ़ी को देने का प्रयास किया है इस कार्यक्रम में सभी वरिष्ट बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहे थे और उद्बोधन में युवाओं का तारीफ के साथ साथ आशीर्वाद प्रदान किए।
जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होमन लाल साहू अध्यक्ष सरपंच संघ फिंगेश्वर, अध्यक्षता होरीलाल साहू जनपद सदस्य, विशिष्ट अतिथि के रुप में गजाधर साहू उपसरपंच, योगलाल साहू, गणपत साहू, गैंदलाल साहू, के साथ साथ गांव के सभी वरिष्ठ उपस्थित रहे।
आयोजक समिति के युवाओं में प्रमुख रूप से डिगेंद्र साहू, लिलेश साहू, हीरालाल साहू, टोकेश साहू,धर्मराज साहू, गुलापचंद, हुलाश, फत्ते, चंद्रभान टंडन, खिलेश, रमेश, दामोदर, भागवत, खोमेश्वर, लवकुमार, ओमनारायण, छगन, टिकेश्वर, भोला, हेमेंद्र, दोनेश, कुलदीप, टेमन, झागेश एवम् सभी युवा साथी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में डी के फोटो स्टूडियो और डीजे गौरव का विशेष योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ