छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

डोमन साहू (न्यूज रिलीज) गरियाबंद। क्षेत्र के ग्राम लोहरसी में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन राजीव लोचन क्रिकेट क्लब लोहरसी के युवाओं द्वारा किया गया।
आज मैच के सेमीफाइनल खेला गया और गांव के लोग भी बड़ी संख्या में क्रिकेट मैच को देखने पहुंचे थे। भरी गर्मी में शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए प्रतिभागी इस मैच को खेल रहे थे। आज मैच का आखिरी दिवस था । मुख्य अतिथि के रुप में पधारे जनपद अध्यक्ष श्री पुष्पा जगन्नाथ साहू विशेष अतिथि इंद्रजीत महाडिक अध्यक्षता जनपद सभापति श्री संतोष सेन इंद्रजीत महाड़ीक ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल एक मेहनत का काम है,जो कि हर पीढ़ी के लोगों को खेलना चाहिए और क्रिकेट खेलने से शरीर की ऊर्जा रहता है।जैसे खेतों में किसान अपना मेहनत करते हैं,और पसीना निकालकर शरीर को ऊर्जावान एवं स्वस्थ रखता है।जिससे मेहनती को कोई बीमारी नहीं होता।
क्रिकेट मैच खेलने मैदान पर भी उतरे थे। इसी बीच संतोष सेन ने कहा की बचपन में भी हम लोग क्रिकेट खेला करते थे।और आज भी हमारे युवा पीढ़ी खेल रहे हैं,जोकि बहुत ही गर्व की बात है,कि क्रिकेट का आयोजन किया गया।
जनपद अध्यक्ष पुष्पा साहू ने कहा खेल एक मेहनत का काम है।और यह खेल उच्च स्तर पर भी होता है।जोकि प्रतिभागी अपना नाम रोशन करते है,साथ में ग्राम और जिले का भी नाम रोशन करते हैं। और कहां की कोई भी समस्या रहती है। तो मुझे अवगत करें या समस्या से मुझे रूबरू कराएं मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगी समस्या का समाधान पूर्ण रूप से हो। अगले चुनावी वर्ष में राजिम विधानसभा से विधायक बनने के लिए लडूंगी। मेरा काम जनता का दिल जीतना है। और उनका कार्य करना है। इसी बीच समिति के सचिव श्री उरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि यह आयोजन समिति के तत्वधान में किया गया। और लोगों के विशेष के योगदान और भरपूर सहयोग से किया गया।। इसी बीच समिति के सदस्यों ने अतिथि को मेमेंटो प्रदान किया।







0 टिप्पणियाँ